Friday, April 30, 2010
Raipur, 30 April 2010. छत्तीसगढ परीक्षा मंडल ने फुर्ती दिखाते हुए शुक्रवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिये। एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की एक महिने के भीतर नतीजे घोषित करके शिक्षा मंडल ने ना केवल काबिलियत और पुख्ता तैयारी का परिचय दिया है बल्कि उन प्रदेशों के सामने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है जो तकनीकी शिक्षा के लिए अग्रणी कहे जाते हैं।
इससे पहले शिक्षा मण्डल के प्रमुख के.डी.पी.राव ने बताया कि इस वर्ष 1 लाख 81 हज़ार छात्र-छात्राएं 12 वीं की परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 46000 ने प्रथम श्रेणी और 66000 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की। 12वीं पास छात्र-छात्राओं की सफलता का कुल प्रतिशत 76.66 फीसदी रहा।
राव ने बताया कि बिलासपुर के सुधीर देवांगन ने इस परीक्षा में टाप किया है। उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक मिले। 96.2 फीसदी अंक लेकर दुर्ग के मोहनीश दूसरे स्थान पर रहे और तीसरा स्थान कांकेर ज़िले के समीर दता को मिला, जिन्हे इस परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment